सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहारनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक नेमचन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक फर्जी दरोगा अभियुक्त मौ० शादाब उर्फ अमन पुत्र शौकत अली निवासी राजन लाईट मो० ढोलीखाल थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को मण्डी समिति रोड थाना मण्डी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दरोगा की वर्दी, पुलिस मोनोग्रामम, शौल्डर बैज, स्टार व पी-कैप का ताज आदि सामान बरामद। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना मण्डी पर मु0अ0सं0 431/2024 धारा 205 बीएनएस के पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त मौ० शादाब उर्फ अमन उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं वर्दी पहनकर अवैध तरीके से पैसे लोगो को डरा धमकाकर पैसे ले लेता हूं और अपने शौक के लिए वीडियो भी बना लेता हूं।
बरामदगी का विवरणः-
01 पुलिस वर्दी
01 पुलिस वर्दी मोनोग्राम व शोल्डर बैज स्टार
01 पी-कैप का ताज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1- उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर
2- का0 शोएब मिर्जा थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर
3- का0 नितिन तोमर थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर