मेरठ। गुरुवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस लेकर मेरठ-मुजफ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए दिल्ली जाएंगे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह आनंद विहार टर्मिनल से वंदे भारत को वर्चअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ट्रेन में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन है।