मुजफ्फरनगर। किसान सेवा सहकारी समिति के बाद अब सहकारी संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 22 मार्च को किया जाएगा, जबकि मतदान और मतगणना 29 मार्च को कराई जाएगी।
एआर कॉपरेटिव रत्नाकर ने बताया कि जिले के सहकारी संघ के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 23 मार्च को अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति ली जाएगी और 24 मार्च को अंतिम मतदाता सूची की प्रकाशन किया जाएगा।
नामांकन 25 मार्च को दाखिल होंगे। 26 मार्च को नामांकन जांच होगी। 27 मार्च को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 29 मार्च को कराया जाएगा।
जिले में 14 सहकारी संघ के लिए चुनाव की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इनमें प्रमुख रूप से ककरौली, मोरना, भोपा, तावली, बघरा, छपार, पुरकाजी, शाहपुर और जौली समेत 14 संघ है।
सहकारी समिति के चुनाव के बाद सभापति और उपसभापति के समर्थकों ने खुशी मनाई। सोमवार को भी दावत का दौर चलता रहा। भाजपा नेताओं ने संचालक मंडलों को सम्मानित किया।