बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला। यहां बेखौफ अपराधियों ने उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

ये वारदात बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के भरौल गांव की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपमुखिया अजय पासवान शनिवार देर रात अपने सहयोगियों के साथ बाहर घूम रहे थे। इसी दौरान 10 की संख्या में आए हथियार से लैस बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इस फायरिंग में उपमुखिया अजय पासवान को दो गोलियां लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उपमुख्या को मरा हुआ समझकर बदमाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गए।

वहीं, फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ने उपमुखिया को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गांव के ही मनजीत कुमार जो पूर्व में भी एक हत्या सहित कई कांडों में नामजद अभियुक्त हैं वह आज जमानत पर जेल से रिहा हुआ था।

मनजीत ने अपनी पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अजय पासवान की हत्या कर दी। खबर के मुताबिक, उपमुखिया अजय पासवन जिस हत्याकांड में गवाह थे, उस हत्याकांड का आरोप मंजीत कुमार पर लगा था। परिजनों की मानें तो इसी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। तेघरा के डीएसपी रबिन्द्र मोहन ने बताया कि स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

फिलहाल इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आपको बताते चले की बेगूसराय में है इससे पहले भी प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इन हत्याकांड से बेगूसराय में अब लोगों के बीच डर का माहौल पैदा होने लगा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights