सेना और डाकघर में नौकरी दिलाने के नाम पर बहराइच जिले के पयागपुर थाना के रहने वाले एक व्यक्ति ने 18 लाख से अधिक रुपए ठग लिए। युवक को विश्वास में लेकर कहा कि यदि नौकरी नहीं मिलती है। तो तुम्हारे पैसे वापस हो जाएंगे। इसके लिए उसने कई पोस्ट डेटेड चेक भी दिया। जब सेना और डाक विभाग में कहीं भी नौकरी नहीं मिली। तो पीड़ितों ने रुपये वापस मांगे। रुपये वापस न मिलने पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गोंडा जिले के कोतवाली देहात के रहने वाले दिनेश कुमार मौर्य पुत्र जगदंबा प्रसाद मौर्य किरन मौर्य, तुफैल खान सहित 6 लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के गांव चूंटीपुरवा शंभू टिकरी के रहने वाले आनंद कुमार उर्फ सत्तन ने इन लोगों को बताया कि कई सरकारी विभागों में अधिकारियों से उसकी अच्छी पट रही है। वह डाकघर और सेना में नौकरी दिला सकता है। लेकिन नौकरी के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। जालसाज के झांसे में आकर करीब 6 लोगों ने 18 लाख से अधिक रुपए आरोपी के खाते में भेज दिया। विश्वास दिलाने के लिए ठग ने कुछ लोगों को फर्जी चेक भी दे दिया। कहां की यदि नौकरी नहीं मिलती है। तो अपना पैसा निकाल लेना। काफी दिनों तक मेल व्हाट्सएप सहित विभिन्न माध्यम से नौकरी मिलने का झांसा देते रहे। इसी बीच ठग ने ओमप्रकाश मौर्य और किरन मौर्य को डाक विभाग का फर्जी जॉइनिंग लेटर दे दिया। इसी तरह दिनेश कुमार और तुफैल खान को सेना में भर्ती का लेटर दे दिया। सेना में जब सभी भर्ती लड़के जॉइनिंग करके अपने ट्रेनिंग पर चले गए। तब भी जाल साज नौकरी दिलाने का झांसा देता रहा। इसके बाद इन लोगों को पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हो रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि दिनेश कुमार मौर्या पुत्र जगदंबा प्रसाद मौर्या निवासी निगवाबोध कोतवाली देहात समेत छह लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा कि बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के चूटी शंभू पुरवा टिकरी गांव के रहने वाले आनंद कुमार उर्फ सत्तन ने उन सभी को बताया था कि उसकी कई सरकारी विभागों के अधिकारियों से अच्छी पकड़ है। वह सरकारी विभाग में नौकरी दिला सकता है। इसके बाद 1839390 रुपया ठग लिया। इन लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी आनंद कुमार उर्फ सत्तन को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। उसे रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां से 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।