गागलहेड़ी(मनीष अग्रवाल)। शानिवार को थाना गागलहेड़ी पर आयोजित समाधान दिवस में जिलाअधिकारी मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण फरियादियों की समस्या सुनने पहुँचे थे ,पर फरियादी की वह राह ताकते रहे । लेकिन समाधान दिवस में केवल एक महिला फरियादी ही पहुंच पाई ।
शासनादेश के अनुसार शनिवार को गागलहेड़ी थाना में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की फरियाद को सुनने के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, क्षेत्रधिकारी सदर मनोज कुमार यादव,पहुंचे लेकिन एक महिला फरियादी के अलावा कोई भी फरियादी समाधान दिवस में नही पहुंचा । वही एसएसपी को थाने के अभिलेखों में भी कमी मिली ,जिस पर फटकार लगाई गई। बाद में उच्चाधिकारी फाइलों को खंगालकर वापस चले गए । वही थाना प्रभारी गागलहेड़ी सुरेश कुमार का कहना है कि भरतपुर निवासी ममता नामक महिला फरियादी पेड़ों के काटने की समस्या लेकर पहुंची थी लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए पहले से ही स्थानीय पुलिस लगी हुई है।
कुछ फरियादियों का कहना है कि समाधान दिवस में जाकर कोई फायदा नजर नही आता हैं। वहां समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन मिलते हैं लेकिन उनका ठोस समाधान नही किया जाता है। वही जिलाधिकारी ने समाधान दिवस को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।
