समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियां मौर्य के बयान को लेकर सपा को घेर रही है तो वहीं सपा के नेता भी उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, अब पूर्व मंत्री और सपा प्रवक्ता तेज नारायण पांडेय ने कहा कि मौर्य समाजवादी पार्टी की छवि खराब करने और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसी बयान- बाजी करते हैं। उन्होंने मौर्य पर भाजपा से मिले होने का भी आरोप लगाया है।
तेज नारायण पांडे ने कहा कि मुझे यह महसूस होने लगा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा द्वारा प्रायोजित है। जिस तरह से उनकी बयान बाजी है, हमको लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के लिए प्रायोजित किया है कि लगातार आप इस तरह से बयान देते रहिए, जिससे समाजवादी पार्टी की छवि खराब हो। उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य को इस तरह से बयान-बाजी को लेकर समझाया था। उन्होंने कहा कि जो बड़ा-बड़ा ज्ञान आज टीवी चैनल पर दे रहे हैं, वह ज्ञान तब कहां था जब वह 5 साल भाजपा में मंत्री थे। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कि लोग जाने की कोई स्वामी प्रसाद मौर्य है, इसलिए यह सब ड्रामा है।
उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संगमितरा पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी की बेटी एक तरफ सनातन का झंडा उठाए हुए हैं। वह पोस्ट लगती है, सभी देवी देवताओं के लिए। वहीं, मौर्य जी 24 घंटे विरोध करते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य को अगर धर्म से नफरत है, इन सब चीजों से नफरत है तो पहले वह अपनी बेटी को सुधारे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिन्दू धर्म एक धोखा है, वैसे भी 1995 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि हिन्दू कोई धर्म नहीं, ये लोगों के जीवन जीने की शैली है। यही नहीं जो सबसे बड़े धर्म के ठेकेदार बनते हैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा है कि हिन्दू नाम को कोई धर्म नहीं है बल्कि लोगों का जीवन जीने की एक कला है। वहीं, उन्होंने कहा कि ऐसा तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि हिन्दू धर्म, धर्म नहीं है। लेकिन इन लोगों के कहने से किसी भावना आहत नहीं होती है अगर स्वामी प्रसाद मौर्य कह देते हैं कि हिन्दू धर्म, धर्म नहीं है बल्कि एक धोखा है और जिसे हम हिन्दू धर्म कहते हैं वो कुछ लोगों के लिए धंधा है। जब ये बात हम कहते है तो लोगों की भावनाओं को आहत होती है, पूरे देश में भूचाल मच जाता है।