मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती जारी है।मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा आगे चल रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। इस बीच कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है और उनका कहना है कि सनातन का श्राप कांग्रेस को ले डूबा।कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सनातन का विरोध देश को स्वीकार नहीं है। कांग्रेस जब तक सनातन का विरोध करती रहेगी, तब तक हारती रहेगी। कांग्रेस लगातार सनातन धर्म का विरोध कर रही है। हिंदू धर्म के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। जातीय राजनीति को मुद्दा बना रही है, जो कि देश को स्वीकार नहीं है।
आचार्य प्रमोद ने आगे कहा कि कांग्रेस को देश में चुनाव जीतने के लिए महात्मा गांधी के रास्ते पर चलना होगा, जबकि कांग्रेस काल मार्क्स के रास्ते पर चल रही है। उसे अपनी परिपाटी बदलनी होगी।