सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा पिछले सात वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा सहारनपुर के निर्देशन में आगामी लोक सभा निर्वाचन -2024 को दृष्टिगत रखते हुए जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण व शातिर वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर लगातार कडी कार्यावाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सदर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा 07 साल से फरार चल रहे 01 शातिर वांछित अभियुक्त फिरोज उर्फ नानू उर्फ जिकरिया पुत्र सज्जाद निवासी मौ० खैरकला ईदगाह थाना कैराना जनपद शामली को ग्राम मवीकला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार पर आर्म्स एक्ट के पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त फिरोज उर्फ नानू उर्फ जिकरिया उपरोक्त थाना सदर बाजार पर पंजीकृत लूट के मुकदमें में लगातार 07 वर्षों से फरार चल रहा था, जिस पर 25000/- रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण – अभियुक्त फिरोज उर्फ नानू उर्फ जिकरिया द्वारा बताया गया कि मैंने अपने साथी शाहिद उर्फ छाती फटा, उमर फारूख पुत्र सलीम निवासी ईदगाह कालोनी कैराना व पंकज गाबा निवासी नुमाईश कैम्प सहारनपुर के साथ मिलकर थाना सदर बाजार के क्षेत्र में लूट की थी। जब उस लूट में मेरे साथी शाहीद और पंकज पकडे गये थे तो मैं घबरा गया और कैराना छोडकर भाग गया था तभी से ही मै आज तक कैराना से बाहर ही रह रहा था। अभी कुछ समय पहले मुझ पता लगा था कि सहारनपुर की पुलिस ने मुझ पर 25 हजार रू0 का इनाम घोषित कर दिया तो मैं चुपचाप अपने वकील से बात करने आया था, तभी पुलिस टीम ने मुझे पकड लिया। तमन्चा मैने अपनी हिफाजत के लिए अपने पास रखा था।

 

गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम में रहे।

 

प्रभारी निरीक्षक संतोष त्यागी थाना सदर बाजार सहारनपुर,

उ0नि0 देवेन्द्र अधाना थाना सदर बाजार सहारनपुर

उ0नि0 दीपक कुमार स्वाट टीम सहारनपुर

हे0का0 मन्दीप स्वाट टीम सहारनपुर

का0 अमित स्वाट टीम सहारनपुर

का0 अखिलेश स्वाट टीम सहारनपुर

हे0का0 नरेश सदर बाजार सहारनपुर

का0 पुष्पेन्द्र थाना सदर बाजार सहारनपुर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights