केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए पांच दिवसीय संसद विशेष सत्र की शुरुआत पीएम मोदी के संबोधन से हुई। नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन के शुरुआत में सदन में उपस्थिति सदस्यों को लेकर अपनी बात रखी। इसी दौरान उन्होंने संभल से लोकसभा सदस्य डा. शफीकुर्रहमान बर्क का जिक्र किया और उन्होंने बर्क की सराहना करते हुए दो वाक्य कहा, जिसकी चर्चा आज यूपी की राजनीती में हो रही है।
आज संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने संभल के सांसद बर्क की सराहना करते हुए कहा कि यह बड़ी बात है कि डा. शफीकुर्रहमान बर्क आज 93 साल के हैं इसके बाद भी वे इस सदन में बैठें हैं। उनके जैसी सदन के प्रति निष्ठा हर एक सदस्य में होनी चाहिए। हालांकि, इस सम्बोधन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी ने संभल का नाम लिया और बर्क की उम्र ज्यादा होने पर भी सदन के प्रति ऐसी निष्ठा व उपस्थिति पर उनकी सराहना की।
पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद से संभल में सपा सांसद के समर्थकों में उत्साह है। वह इसे संभल के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं। सांसद बर्क के पोते व मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी से समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि दादा जी की उम्र 94 साल है। उन्होंने कहा आज भी वह अपना काम खुद करते हैं। उन्होंने अपनी जीवन शैली बहुत सामान्य रखी है। उन्हें सादगी का जीवन काफी पसंद है। यही वजह है कि आज खुदा उनके साथ है।