बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले दिनों ही फिल्म का टीजर सामने आया था। जिसमें कार्तिक और कियारा की जोड़ी को दोबारा पर्दे पर साथ देख फैंस फिल्म के लिए उतावले हो गए थे। वहीं अब ‘सत्यप्रेम की कथा’ से नया मोशन पोस्टर आउट हो गया है। जिसमें दोनों स्टार्स एक-दूसरे की आखों में खोए हुए दिखाई दे रहे हैंं। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।
मेकर्स ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर ‘सत्यप्रेम की कथा’ से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का नया पोस्टर जारी किया है। जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। पोस्टर में कार्तिक लाल रंग की शर्ट में लेटे हुए हैं, जबकि उनके ऊपर लेटी हुई दिख रही हैं। दोनों एक-दूसरे की आखों में प्यार से देख रहे हैं। इस पोस्टर ने आते ही इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर ‘सत्यप्रेम की कथा’ से बेहद ही रोमांटिक पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट बताई है। अपनी पोस्ट में एक्टर ने लिखा, ‘आज के बाद तू मेरी रहना।’ इसके साथ ही बताया गया है कि ट्रेलर सोमवार, 5 जून को सुबह 11:11 पर आउट किया जाएगा। ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।