गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के एक गांव में एक भाई पैतृक संपति पाने के लिए भाईयों को सपरिवार जिंदा जलाने का कांड कर डाला। आरोपी ने शुक्रवार की रात घर के बाहर ताला लगाया और अंदर थिनर डालकर आग लगा दी।

अंदर लपटों में घिरे दो भाई, उनकी पत्नियां और बच्चे चिल्लाते रहे, लेकिन ठंड की रात होने से किसी को इसका आभास नहीं हुआ। इस दर्दनाक घटना में पांच लोग बुरी तरह जल गए। झुलसने वालों में नवविवाहिता छोटे भाई की पत्नी भी शामिल है जो दस दिन पहले ससुराल आई है।
चिलुआताल के दहला गांव के बेचन निषाद का अपने छोटे भाइयों बृजेश और अरविंद से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। चार दिसंबर को अरविंद की शादी झंगहा, बोहाबार की रहने वाली माला से हुई। पांच दिसंबर को ही वह ससुराल आई है। बताते हैं कि भाई की शादी के बाद से परिवार में तनातनी बढ़ गई।
आरोप है कि शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे बेचन ने बृजेश व अरविंद के कमरों की कुंडी पर ताला लगाकर घर में आग लगा दी, और पत्नी शांति के साथ मौके से फरार हो गया। दोनों भाई और उनका परिवार करीब एक घंटे तक लपटों के बीच घिरे रहे।आग की वजह से फ्रिज का कंप्रेसर फटने से मकान की दीवार भी गिर गई।
दीवार गिरने के बाद जगह बनी तो किसी तरह बाहर निकले। तब तक 32 वर्षीय बृजेश उसकी पत्नी मधु, तीन साल की बेटी रिद्धिमा, 30 वर्षीय अरविंद और 25 साल की माला गंभीर रूप से झुलस चुके थे। सभी को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।अरविंद
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने घटना की वजह प्रथम दृष्टया संपति ही आ रही है। माला के बड़े भाई संतोष साहनी ने चिलुआताल थाने में बेचन निषाद, उसकी पत्नी शांति निषाद और अन्य सहयोगियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास और आगजनी का मामला दर्ज कराया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights