बुढ़ाना: परासौली के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
क्षेत्र के गांव परासौली निवासी युवक खालिद वेल्डिंग का कार्य करता था। गुरुवार सुबह खालिद का शव परासौली के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ मिला। युवक का शव मिलने का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर युवक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरु कर दिया। सीओ विनय गौतम ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया। इंस्पेक्टर ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि युवक के शव से कुछ दूरी पर जहर की शीशी भी पड़ी मिली है। युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।