मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग के बयान पर खुद फंसते दिख रहे हैं। शनिवार को मेरठ में एशियन गेम्स की पदकवीर बेटियों को सम्मानित करने पहुंचे मंत्री इस बयान पर खामोश ही रहे। संजीव बालियान से मीडिया ने संगीत सोम के बयान पर बात करना चाहा तो राज्यमंत्री चुप्पी साध गए। सिर्फ यही कहा अब ठीक है।
यह पहली बार है जब देश को एशियन गेम्स में इतने पदक मिले हैं। इसमें भी पश्चिमी यूपी में 10 के करीब खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। यह पहली बार है जब वेस्ट यूपी से इतने खिलाड़ी एक साथ एशियन गेम्स में पदक जीतकर लाए हैं। यह बड़ी जीत है। सरकार भी इन खिलाड़ियों को और प्रोत्साहन करेगी। खिलाड़ियों का पूरा ख्याल रखेगी। सलावा में बन रहे यूपी के पहले खेल विवि के लिए मंत्री ने कहा कि वो भी जल्द पूरा होगा। रुढ़की को नक्शा बनाने के लिए दिया गया था, विवि टेंडर भी निकल चुका है जल्दी काम शुरू होगा। खेल विवि के वीसी के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।
वहीं वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाने की आपकी मांग को संगीत सोम ने गलत ठहराया है। उनका कहना है कि ये अलग राज्य नहीं मिनी पाकिस्तान बन जाएगा। इस पर मंत्री ने चुप्पी साध ली। कहा सब ठीक है।
बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने 1 अक्तूबर को मेरठ सुभारती विवि के प्रेक्षागृह में हुई अंतराष्ट्रीय जाट संसद में अलग राज्य का मुद्दा उठाया था। कहा था कि मेरा सपना है कि वेस्ट यूपी अलग राज्य बने, मेरठ इसकी राजनीति बनाए जाए। मंत्री ने कहा था कि बड़े राज्यों में जनता को तमाम मुश्किलें होती हैं। छोटे छोटे राज्य बनाए जाएं। पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की समस्या भी हल होगी और न्याय सुलभ होगा।