मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने गुरुवार को वीडियो बयान में कहा कि भाजपा नेता संगीत सोम ने औरंगजेब के बारे में जो कहा है कि वे इतिहास में कहीं दर्ज नहीं हैं। संगीत सोम बेबुनियाद बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि औरंगजेब को लेकर बहुसंख्यक समुदाय में बहुत सारी गलतफहमियां हैं। इन गलतफहमियों की वजह यह है कि जब अंग्रेज यहां से गए, तो उन्होंने ऐसा सांप्रदायिक इतिहास लिखा, जिसने उस वक्त से लेकर आज तक हिंदू-मुसलमानों के बीच मतभेद की नींव डाल दी।

 

मौलाना ने कहा कि औरंगज़ेब ने कम से कम 100 मंदिरों को दान दिया और कई मंदिर बनवाए। गुवाहाटी, उज्जैन, दिल्ली और बरेली का मठ कमल नयन दास मंदिर जैसे बड़े-बड़े मंदिरों को उन्होंने बनवाया। इसके अलावा, कम से कम 100 मंदिरों के लिए हज़ारों बीघा जमीन और बहुत से गांव दान किए, ये सारी बातें किसी की नजर में नहीं आतीं। गलत छवि पेश करने से ही हंगामा होता है।

 

भाजपा नेता व सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा था कि औरंगजेब लाखों हिंदुओं को कटवाने और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करवाने वाला था। काशी और मथुरा के मंदिर भी इसी ने गिरवाए हैं। औरंगजेब कैसे महान हो सकता है कांग्रेस ने इसके नाम पर सड़कें बनवाईं। उन्होंने कहा था कि बाबर की निशानी मिट गई और अयोध्या का विवादित ढांचा ध्वस्त होकर मंदिर बना। अब औरंगजेब की भी सभी निशानी मिटनी चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights