श्रेया तिवारी आत्महत्या मामले में प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और कक्षाध्यापक अभिषेक राय की पुनः बढ़ सकती हैं मुश्किलें। जिला जज संजीव शुक्ला ने दिवंगत छात्रा के पिता की निगरानी याचिका स्वीकार करते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है।
आजमगढ़ के प्रतिष्ठित स्कूल चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज की 11 वीं की छात्रा श्रेया तिवारी ने स्कूल बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। इस बात को लेकर श्रेया के परिजनों ने स्कूल प्रशासन, प्रिंसिपल और क्लासटीचर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। छात्रा के परिजनों का कहना था कि स्कूल के अध्यापकों ने बेटी को प्रताड़ित किया है, उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है।
इस मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था और प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी की मांग की थी। छात्रा के पिता ने सिधारी थाने इस मामले में इन दोनों लोगों के खिलाफ प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने मुकदमा भी दर्ज कराया था। मुकदमे के बाद पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार भी कर लिया था।
इस मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था और प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी की मांग की थी। छात्रा के पिता ने सिधारी थाने इस मामले में इन दोनों लोगों के खिलाफ प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने मुकदमा भी दर्ज कराया था। मुकदमे के बाद पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार भी कर लिया था।
इस मामले की जांच मॉब सीओ सिटी धनंजय मिश्र को सौंपी गई थी। सभी पक्षों,स्कूल स्टाफ, श्रेया के दोस्तों से पूछ ताछ के बाद सी ओ सिटी धनंजय मिश्रा ने अपनी विवेचना में दोनो आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी। जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी से छोड़ दिया गया था।
रिहाई के विरोध में श्रेया के परिजनों ने कोर्ट में निगरानी दाखिल की थी । इसको स्वीकार करते हुए न्यायालय ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि विभिन्न संगठनों के साथ श्रेया के परिजनों ने दोनों की रिहाई का विरोध करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। आजमगढ़ के सांसद निरहुआ ने भी परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।