बागपत। श्री रघुवर रामलीला समिति ठाकुर द्वारा बागपत में नारद मोह,रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया।
मुख्य अतिथि में बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान रहे। मुख्य यजमान रालोद के बागपत जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने विधि विधान के साथ पूजन किया। नगर पालिका चेयरमैन राजूदीन एडवोकेट ने दीप प्रज्ज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। बसंत तोमर ने गणेश को तिलक, लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष महेश शर्मा ने गणेश भगवान को वस्त्र अर्पित किए। नंदलाल डोगरा, प्रेम चंद गुप्ता ने गणेश भगवान की आरती कर उन्हें लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर अध्यक्ष संजय रुहेला, मोंटी चौहान, अमित अग्रवाल,सुभाष लखेरा, विनोद, राजीव गुप्ता, महबूब बैग,लोकेश गुप्ता, मानक जैन, दीपक सिंधी,पंकज जैन,नरेश नमकीन,रमेश वर्मा,गोपाल वर्मा,सचिन जैन,सुजीत लखेरा,संजय वर्मा,निरंजन फौजदार, विनय वर्मा, यश गुप्ता सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।