जम्मू कश्मीर का श्रीनगर अपनी असीम खूबसूरती और हसीन वादियों के लिए सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में फेमस है। श्रीनगर में हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानियों की मेहमान नवाजी करता है।
श्रीनगर घूमना तो लगभग हर किसी को पसंद है, लेकिन जब बात श्रीनगर में ठरहने की होती है हर बार कुछ अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। कई-कई बार एक छोटे से कमरे के लिए पांच से सात हजार से अधिक रुपये देने होते हैं। इसलिए कई लोग रूम का किराया सुनकर श्रीनगर घूमने का प्लान ड्रॉप कर देते हैं।
अल अमीन होम स्टे (Al Amin Homestay)
श्रीनगर में मौजूद किसी बेहतरीन और सस्ते होम स्टे की बात होती है, तो उस लिस्ट में अल अमीन होम स्टे का नाम जरूर शामिल रहता है। अल अमीन होम स्टे शानदार दृश्य के साथ-साथ बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है।
अल अमीन होम स्टे में सिर्फ सस्ते में ठहर ही नहीं सकते हैं, बल्कि यहां आप लजीज और शानदार कश्मीरी व्यंजनों का स्वाद बहुत कम खर्च में चख सकते हैं। इस होम स्टे में आपको गर्म पानी की भी सुविधा मिलेगी। यहां लगभग 1200 रुपये के अंदर रूम बुक कर सकते हैं।
- पता-मुनव्वर अबाद – नौपोरा लिंक के पास, श्रीनगर
हार्डी पैलेस हाउसबोट (Hardy Palace Houseboat)
श्रीनगर का हाउसबोट होम स्टे काफी चर्चित रहता है। सैलानी जब श्रीनगर घूमने जाते हैं तो कई सैलानियों का सपना होता है कि वो किसी हाउसबोट में ठहरकर श्रीनगर को एक्सप्लोर करें।
हार्डी पैलेस हाउसबोट अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। यहां आपको वाईफाई के अलावा गाड़ी पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। गर्मी पानी की भी सुविधा मिलेगी। इस शानदार होम स्टे में आप लगभग 1000 रुपये के आसपास रूम बुक कर सकते हैं।
- पता-घाट नंबर 12 डल झील, श्रीनगर-190001
मुसादिक मंज़िल होम स्टे (Musadiq Manzil Homestay)
मुसादिक मंज़िल होम स्टे बेहतरीन मेहमान नवाजी के साथ-साथ शानदार दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। डल झील से तकरीबन 2 किमी की दूरी पर मौजूद मुसादिक मंज़िल को हिमालयन देवदार के पेड़ों से सजाया गया है।
मुसादिक मंज़िल शानदार कमरे के साथ-साथ अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी काफी फेमस है। मुसादिक मंज़िल की दूसरी मंजिल पर कमरा बुक करके हसीन दृश्यों को देखने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इस होम स्टे में आप लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं। यहां एक कमरे का किराया 1000 रुपये से कम ही होता है।
- पता-अल्पाइन एन्क्लेव रोड, श्रीनगर
इमी होम स्टे (Imy Homestay)
अगर आप डल झील के पास ठहरना चाहते हैं और वो भी बहुत कम खर्च में तो फिर आपको इमी होम स्टे में रूम बुक करने पहुंच जाना चाहिए। डाल झील से लगभग 700 मीटर की दूरी पर मौजूद इमी होम स्टे सस्ता और एक अच्छा होम स्टे है।
इमी होम स्टे मेहमान नवाजी के साथ-साथ लजीज कश्मीरी व्यंजनों के लिए जाना जाता है। यहां आप रोगन जोश, गोश्तबा, दम आलू और कश्मीरी राजमा आदि व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। यहां एक रूम किराया 2 हजार तक होता है।