बरेली। एक छात्रा की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बहोर नगला मार्ग पर रहने वाला सचिन वर्मा उसकी पुत्री को दो वर्ष पहले बहला फुसलाकर अपने साथ गुजरात ले गया था। इस मामले में सचिन डेढ़ वर्ष बाद जमानत पर छूटा था। आरोप है कि जमानत पर छूट कर आने के बाद सचिन ने पुनः उसकी बेटी को उठा ले जाने व दूसरे से शादी करने पर तेजाब फेंकने की धमकी देकर निकलना दूभर कर दिया है।
छात्रा की मां ने कई बार सचिन के परिवार वालों से शिकायत की तो उसके परिवार वाले सुधारने की बात कहकर टालते रहे। सचिन की हरकतों से परेशान होकर छात्रा का प्रवेश दूसरे विद्यालय में करवा दिया पर सचिन ने विद्यालय व कोचिंग आने जाने के दौरान छात्रा पर फब्तियां कसने के साथ ही शादी न करने पर जिंदा जलाने की धमकी देता है। सचिन अपने दोस्तों के साथ अवैध असलहा लेकर चलता है। सचिन की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने विद्यालय के साथ ही कोचिंग जाना छोड़ दिया। छात्रा की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह आरोपी सचिन की हरकतों की वजह से पलायन को मजबूर हैं। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंजः छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक पर छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छात्रा से ट्यूशन पढ़ाने के दौरान शिक्षक पंकज ने अश्लील हरकतें की थी, विरोध पर जान से मारने की धमकी देता था जिसके चलते छात्रा ने परिजनों को भी कुछ नहीं बताया। जानकारी होने पर परिजनों ने उस विद्यालय से नाम कटवाकर दूसरे विद्यालय में नाम लिखवा दिया। इसके बाद भी पंकज ने छात्रा का पीछा करना नहीं छोड़ा। शुक्रवार को जब छात्रा विद्यालय गई तो वह भी छिपते हुए उसके पीछे चला गया। इसी दौरान कब्रिस्तान मार्केट के सामने पंकज ने छात्रा के बराबर में चलने के साथ ही उसके कंधे पर हाथ रख दिया, विरोध किया तो उससे मारपीट की। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अध्यापक की तलाश शुरू कर दी है।