अंतरराष्ट्रीय खबर में एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। मेक्सिको सिटी के रहने वाले एक शख्स ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर उसके दिमाग को टैकोस में रखकर खा गया। इसके अलावा शख्स पत्नी के शो के अलग-अलग हिस्सों के साथ बहुत बेरहमी से पेश आया। आगे पढ़े पूरा मामला –
ब्रिटिश न्यूज़ पोर्टल द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा मामला मेक्सिको सिटी का है, यहां रहने वाले एक 32 वर्षीय व्यक्ति जिसका नाम अल्वारो बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी जिसका नाम मारिया मोंटसेराट बताया जा रहा है को पहले नशीली दवाई खिलाई फिर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी व्यक्ति ने इसके बाद पत्नी के शव के कई टुकड़े किए और फिर उन्हें प्लास्टिक की थैलियों में भर दिया। व्यक्ति ने शरीर के कुछ हिस्सों को गड्ढे में फेंक दिया, जबकि बाकी कुछ हिस्से घर में ही रख लिए। हैवानियत यहीं तक नहीं रुकी 32 वर्षीय मैक्सिकन व्यक्ति ने पत्नी के सिर में से दिमाग निकालकर उसे टैकोस (एक प्रकार की पारंपरिक मैक्सिकन डिश) में रखकर खा गया। और उसका सिर का इस्तेमाल ऐश ट्रे के रूप में करने लगा।
हत्या के दो दिन बाद जब इस शख्स को गिरफ्तार किया गया तो इसमें अपना गुनाह कुबूल किया और इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियां सामने आई। मेक्सिको के अधिकारियों के मुताबिक शख्स से जब घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने क्या भीषण अपराध सांता मुएर्ट और एक शैतान के आदेश पर किया। गौरतलब है सांता मुएर्ट को मृत्यु का अवतार कहा जाता है और मेक्सिको व पड़ोसी देशों में इसकी पूजा होती है।
आरोपी शख्स अल्वारो और उसकी पत्नी मारिया मोंटसेराट की शादी एक साल पहले ही हुई थी। जबकि उसकी पत्नी की पिछली शादी से पांच बेटियां है जिसमें सबसे छोटी बेटी की उम्र 12 साल और सबसे बड़ी की उम्र 23 साल बताई जा रही है।
अल्वारो अपनी सौतेली बेटियों पर भी बुरी नजर रखता था। पीड़िता की मां मारिया एलिसिया ने मीडिया को बताया कि उसकी दो छोटी बेटियां दंपत्ति के साथ ही रहती थी, जिन्हें अपने सौतेला पिता के हिंसा और यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ता था। पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि अल्वारो शराबी था और नशीली दवाओं का भी सेवन करता था। फिलहाल आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।
ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी शख्स ने अपने ही पार्टनर के साथ विश्वासघात कर, उसकी हत्या कर दी हो और दरिंदगी की सारी हदों को पार करते हुए अलग-अलग तरीके से शव के साथ भी क्रूरता की हो। विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत देश में भी इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से ही उठा ले तो कई ऐसे उदाहरण सामने आ जाएंगे। चाहे फिर दिल्ली में घटित हुआ श्रद्धा मर्डर केस हो, जिसमें लिव इन रिलेशन में रह रहे पार्टनर आफताब ने ही उसकी हत्या कर शरीर के कई टुकड़े कर जंगल में अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। या फिर बात करें मुंबई में हुए लिव इन पार्टनर मर्डर केस की जिसमें लिव-इन में रह रहे शख्स ने अपनी पार्टनर के शव के टुकड़े-टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाल दिया। या बात करें साक्षी मर्डर केस की जिसमें उसके ही बॉयफ्रेंड साहिल ने खुलेआम सड़क पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी चर्चा का विषय बना रहा। देश के बीते साल के आंकड़े निकाल कर देखें तो ऐसे कई दिल को दहला देने वाले मामले निकल कर सामने आ जायेंगे।