आज घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बाजार खुलते ही सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर 437.87 अंकों की गिरावट के साथ 73,677.30 पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 142.20 अंक गिरकर 22,318.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
शेयर बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट का रुझान देखा गया। खासकर इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में नुकसान देखने को मिला। हालांकि कुछ कंपनियां जैसे आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी और ओएनजीसी लाभ में रही।
इस समय बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं यानी सभी क्षेत्रों में नुकसान हो रहा है।
वहीं इस गिरावट के कारण निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक बाजार में उतार-चढ़ाव और अन्य आर्थिक कारकों का असर नजर आ रहा है।