शेयर बाजार में आज भी मजबूती देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 22,650 के पार पहुंच गया। बाजार में खरीदारी का जोर बना हुआ है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू निवेशकों की लगातार खरीदारी के चलते बाजार में यह उछाल देखने को मिल रहा है। बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निवेशक अब आगे के बाजार रुझानों पर नजर बनाए हुए हैं।