गणतंत्र दिवस के महापर्व पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे। जहां के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में उन्होंने ध्वजारोहण किया और इसके बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एक है और सब एक साथ चुनाव लडेंगे।
दरअसल, आज गणतंत्र दिवस के महापर्व पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक पहुंचे। जहां उन्होंने ध्वजारोहण किया और पत्रकारों की सवालों पर कहा कि इंडिया गठबंधन एक है ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन के साथ है और अभी जब बात पूरी हो जाए उसके बाद प्रश्न करो। ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पर तर्क करते हुए कहां कि अभी कोर्ट का आदेश बाकी है कोर्ट के आदेश का इंतजार करें।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और सभी से ‘समर्थ-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया। योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘‘प्रदेश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!” उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है। आइए, ‘समर्थ-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए हम सभी संकल्पित हों! जय हिंद!” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सरकार को सलाह दी कि देश दावों एवं वादों के बजाय ठोस प्रगति की राह पर चले तो बेहतर होगा। बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा, ”देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।” उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि यह वह खास मौका है जब देश की लोकतांत्रिक मान-मर्यादाओं व पवित्र संविधान के आदर्श मानवीय मूल्यों से आमजन को लाभान्वित कराने के प्रति सरकार द्वारा आत्म-चिन्तन की आवश्यकता है।