मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में लगे प्रदीप नामक शिक्षक को रवीश नाम का हौव्वा इस कदर सता रहा है कि उन्हें पुलिस से मदद मांगनी पड़ गई। रात-दिन कॉल करके बस एक ही सवाल किया जा रहा है कि रवीश है क्या? कॉल भी एक या दो मोबाइल नंबरों से नहीं, बल्कि पूरे 11 अलग-अलग नंबरों से की जा रही है।
अब तक 50 से अधिक बार कॉल किए जा चुके हैं। शिकायत पर पहुंची डायल 112 ने शिकायत दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। शाहपुर थाना इलाके के बरवाला गांव निवासी प्रदीप हरसौली स्थित जनता इंटर कॉलेज में शिक्षक है। फिलहाल इनकी ड्यूटी यूपी बॉर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में लगी हुई है। शिक्षक प्रदीप का आरोप है कि गत दो दिनों से कोई उसे परेशान कर रहा है।
अलग-अलग नंबरों से उसके पास रात-दिन कॉल की जा रही है। अलग-अलग 11 मोबाइल नंबरों से उसे 50 से भी अधिक बार कॉल की जा चुकी है। हर बार उससे केवल एक ही सवाल किया जा रहा है कि रवीश है क्या? शिक्षक प्रदीप कहते हैं कि वो बार-बार ये कहता हुआ थक गया है कि ना तो वो किसी रविश को जाता है और ना ही इस नाम से उसका कोई लेना-देना है।
बावजूद इसके उसके पास कॉल आने का सिलसिला लगातार जारी है। परेशान होकर उसने डायल112 पर कॉल करके पुलिस से शिकायत की। मौके पर जीआईसी कॉलेज पहुंची पुलिस ने शिक्षक से बातचीत कर पूरी डिटेल को नोट कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights