दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहा होने के बाद आज हनुमान मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद पार्टी के दफ्तर में एक सभा को संबोधित किया।
जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हनुमान मंदिर पहुंचकर पहले पूजा अर्चना की और उसके बाद पार्टी दफ्तर में अपने नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
केजरीवाल ने कहा, दो राज्यों में हमारी सरकार है और महज 10 साल पुरानी पार्टी है। लेकिन इस पार्टी को खत्म करने और कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने हमारी पार्टी के चार टॉप के नेता को एक साथ जेल भेज दिया। बड़ी-बड़ी पार्टियों के अगर चार टॉप के नेता जेल चले जाएं तो पार्टी खत्म हो जाती है। लेकिन आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं, सोच है। जितना यह खत्म करना चाहते हैं, उतनी ही बढ़ती जाती है।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अच्छे काम करेगी तो कोई भी आम आदमी पार्टी को नहीं पूछेगा, लेकिन वह काम नहीं करते हैं और आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं, मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं लेकिन हजारों करोड़ के घोटाला करने वालों को अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं। किसी को डिप्टी सीएम बना देते हैं, किसी को मंत्री बना देते हैं। उनके ऊपर चल रहे सारे ईडी और सीबीआई के मामले खत्म कर देते हैं। मोदी जी से कहना चाहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो। 2015 में हमारी सरकार में एक मंत्री का ऑडियो मेरे पास आया था, जो एक दुकानदार से 5 लाख रुपए मांग रहा था, मैंने तुरंत उस मंत्री को सीबीआई के हवाले कर दिया। यह होती है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई।
केजरीवाल ने कहा कि मुझे गिरफ्तार कर प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को एक मैसेज दिया है कि अगर अरविंद केजरीवाल को बिना किसी मामले के भी जेल में डाल सकता हूं तो मैं किसी को भी गिरफ्तार कर सकता हूं। प्रधानमंत्री जी ने एक बहुत ही खतरनाक मिशन शुरू किया हुआ है जिसका नाम है “वन नेशन, वन लीडर”। प्रधानमंत्री जी “वन नेशन, वन लीडर” की राह पर चल रहे हैं। मोदी जी पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं, सभी को जेल में डाल दे रहे हैं।
केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव जीतती है तो ममता दीदी जेल के अंदर होगी, स्टालिन जेल के अंदर होंगे, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे और अन्य नेता भी जेल के अंदर होंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के भी बड़े-बड़े नेताओं को साइड लाइन करते जा रहे हैं।
केजरीवाल ने यहां आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा सत्ता में वापस नहीं आएगी और चार जून को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जेल से छूटने के बाद पिछले 20 घंटों में मैंने चुनाव विशेषज्ञों और लोगों से बात की तथा पता चला कि भाजपा की सरकार नहीं बन रही।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी केंद्र में सरकार का हिस्सा बनेगी। हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ये लोग ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) गठबंधन से उनके चेहरे के बारे में पूछते हैं। मैं भाजपा से पूछता हूं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र वालों को ‘रिटायर’ कर दिया जाएगा। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन को रिटायर (सेवानिवृत्त) कर दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह (मोदी) अगले साल रिटायर हो जाएंगे। वह अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या शाह मोदी जी की गारंटी पूरी करेंगे?’’
केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो पार्टी दो महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देगी।
जब केजरीवाल जेल में थे तो भाजपा ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी।
इस्तीफा नहीं देने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का पद मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ा क्योंकि एक फर्जी मामले में मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की साजिश रची गई थी।’’
केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सभी ‘‘चोरों और डकैतों’’ को पार्टी में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से लड़ना सीखना है तो उन्हें अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए। हमने भ्रष्टाचारियों और यहां तक कि अपने मंत्रियों को भी जेल भेजा।’’
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि ‘‘प्रधानमंत्री ने हमारी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक साल में ‘आप’ के चार शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया।’’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं। उसने मुझे 21 दिन दिए हैं। एक दिन में 24 घंटे होते हैं। लेकिन मैं 36 घंटे काम करूंगा। मैं पूरे देश भर में घूम लूंगा, इस तानाशाही को रोकने के लिए। ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा, मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। मोदी जी ने खुद ही एक रूल बनाया था कि जो 75 साल का होगा उसे रिटायर कर दिया जाएगा और मोदी जी खुद अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे।