शामली। जनपद में सुबह होते ही उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब सुबह के समय अपना कुत्ता घुमाने आए बसपा नेता पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया। लेकिन तमंचे की फायर मिस होने के कारण बदमाशों के मंसूबे कामयाब नही हो पाए। जिसके बाद बदमाश अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। बसपा नेता ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी बसपा नेता पर कार सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। बसपा नेता ने बताया कि वे रोज की भांति सुबह के समय अपने कुत्ते को लेकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। लेकिन जैसे ही वे घर से कुछ ही दूरी पर गुरुद्वारे के समीप पहुंचे तो एक कार में चार अज्ञात व्यक्ति आए जिनमें से दो गाली गलौज करते हुए बसपा नेता के पास आए और एक बदमाश ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया। बसपा नेता की किस्मत अच्छी रही की फायरिंग मिस हो गई नही तो उनकी जान भी जा सकती थी। जिसके बाद अज्ञात बदमाश अपनी आई 20 कार को लेकर मौके से फरार हो गए। हालाकि बसपा नेता की किसी से कोई रंजिश भी नही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में आवश्यक जानकारियां जुटाई। पीड़ित बसपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वही घटना के बाद से ही बसपा नेता व उनके परिजनों में भय का माहौल व्याप्त है।