बिहार में सारण (Saran) जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में शादी के आर्केस्ट्रा (Orchestra) कार्यक्रम में फरमाइशी गाना चलाने के लिए हुए विवाद को लेकर गोलियां चलाई गई। फायरिंग की इस घटना में तीन व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि असहनी गांव में एक बारात में बुधवार की देर रात को आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान फरमाइशी गाना चलाने के लिए हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी। गोलीबारी की घटना में घायल असहनी गांव निवासी सभी घायलों को रंजीत रंजन ओझा, राजेश पांडेय को धीरज कुमार यादव को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।