पहाड़ियों में बारिश होने पर सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी में अलर्ट जारी कर दिया गया, हालांकि कुछ देर बाद ही मौसम साफ होने पर ट्रैफिक को फिर से खोल दिया गया।
मगंलवार दोपहर के समय पहाड़ियों में बारिश होने पर सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी से ऊपर रक्तदंतिका मंदिर पर बनाई गई बाढ़ चौकी से पानी आने की संभावना का अलर्ट जारी होने पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बाबा भूरादेव मंदिर पर ही ट्रैफिक रोक दिया। हालांकि थोड़ी देर में बारिश बंद हो गई और मौसम भी साफ होने लगा, जिसके बाद फिर से ट्रैफिक खोल दिया गया।
श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति मां शाकंभरी देवी के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगीं। बुधवार को चैत्र का पहला नवरात्र है। प्रथम नवरात्र सिद्धपीठ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। मौसम के मिजाज को देखकर बाढ़ चौकी को भी अलर्ट किया गया है।
परिवहन निगम के सहारनपुर डिपो ने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के लिए रोडवेज बस शुरू की है। यह बस पुवांरका होते हुए बरौली तक जाएगी। बस के चलने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिली, साथ ही इस बस के चलने से जनता रोड पर बरौली तक पड़ने वाले करीब 14 गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के लिए अभी तक कोई रोडवेज बस सेवा नहीं थी। जिस वजह से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को विश्वविद्यालय अपने निजी वाहनों या फिर टेंपो आदि से जाना पड़ता था। कई बार जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के लिए रोडवेज बस चलाने की मांग भी उठाई, ताकि विद्यार्थियों को जाने में कोई परेशानी न हो सके।
अब परिवहन निगम ने सहारनपुर डिपो की एक बस को सहारनपुर-बरौली मार्ग पर चलाना शुरू करा दिया है। प्रतिदिन बस सुबह साढ़े नौ बजे रेलवे रोड अड्डे से चल रही है, जो मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय होते हुए बरौली पहुंच रही है। वापस में बस के चलने का समय सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर है।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की मांग थी कि सहारनपुर से मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के लिए बस चलाई जाए। उसी क्रम में हमने एक बस को बरौली तक चलाया है, जो मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय पुवांरका होकर जाएगी। अच्छी बात यह है कि बस के चलने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को राहत मिलेगी।