जिले में दिन-दिहाड़े मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करके शव हौजरी फैक्टरी की छत पर फेंके जाने का मामला सामने आया है। फैक्टरी मालिक ने कहा कि फैक्टरी में काम कर रहे वर्करों ने उन्हें बताया कि ऊपरी मंजिल ए.सी.पी पर लोहे के जाल पर रखे हुए टीन पर जोरदार आवाज सुनाई दी है।
उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो टीन की चादर पर कपड़े में लिपटा बच्ची का शव पड़ा था। इस जगह पर वर्करों के लिए शौचाल्य बने हैं। लोहे के जाल के साथ ही आंगन की ऊंची दीवार लगती है। ऐसा प्रतीत होता है कि बच्ची का शव आंगन की छत से फेंका गया है। सूचना मिलते ही मौके पर ए.डी.सी.पी. पी. एस. विर्क, ए.सी.पी. जसबिंदर सिंह खैहरा, मोती नगर व फोकल प्वाइंट थानों के एस.एच.ओ., सी.आई.ए., फॉरेंसिक टीम व भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू की। ए.डी.सी.पी. विर्क ने कहा कि मासूम बच्ची के कत्ल की हर एंगल से जांच की जा रही है।