सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजी है। सीबीआई ने 16 अप्रैल को केजरीवाल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शराब घोटाले में कुछ सबूत इकट्ठा करने के बाद अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। दिल्ली में स्थित सीबीआई के मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल के दिन सुबह 11 बजे पहुंचना होगा। बता दें कि कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। अब सीबीआई ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को समन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम केजरीवाल पर आरोप लगा है कि शराब घोटाले में शामिल आरोपियों से उन्होंने बातचीत की। साथ ही केजरीवाल पर यह भी आरोप लगा है कि उन्होंने शराब के व्यापारियों को दिल्ली में आकर व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित किया है। सीबीआई का कहना है कि केजरीवाल को लेकर कई सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं। सीबीआई अब 16 अप्रैल को केजरीवाल से पूछताछ करने वाली है।
AAP नेता संजय सिंह ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ‘अत्याचार का अंत ज़रूर होगा। अरविंद केजरीवाल जी को CBI द्वारा समन किए जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।’ AAP नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी के दोस्त की कंपनी में लगा हुआ लाखों-करोड़ का काला धन दरअसल, पीएम मोदी का पैसा है उसी दिन मैंने अरविंद जी से कह दिया था कि अगला नंबर अब आपका होगा।’ संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘ये लोग (सीबीआई) सारी जतन करेंगे पीएम मोदी के भ्रष्टाचार को दबाने के लिए।’
AAP नेता संजय सिंह ने आगे कहा, ‘केजरीवाल जी के उसी बात के बाद मोदी जी ने उनके खिलाफ साजिश रचना शुरू कर दिया और आज सीबीआई का समन आ गया। केजरीवाल की लड़ाई सीबीआई के समन से नहीं रुकेगी। 16 तारीख को अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की जो साजिश आपने रची है, इस साजिश से केजरीवाल की आवाज रुकने वाली नहीं है।’ संजय सिंह ने यह दावा किया कि सीएम केजरीवाल पर यह कार्रवाई उनके पीएम पर सवाल उठाने के बाद की गई है। उन्होंने कहा, ‘इस साजिश से न अरविंद केजरीवाल, न आम आदमी पार्टी, न पार्टी का एक भी नेता और कार्यकर्ता न झुकने वाले हैं न डरने वाले हैं। केजरीवाल भी पहले भी आपसे लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।’