पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम तीन पिस्टल समेत दो तस्करों को अरेस्ट किया है। तस्करों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो व्हट्सएप के जरिए तस्करों के संपर्क में आते थे और हथियारों की डील करते थे। इसके बाद हथियार की खेप भारत में ड्रोन के जरिए पहुंचाई जाती थी। काउंटर इंटेलिजेंस के डीएसपी बलबीर सिंह और इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिह ने एक आरोपी राजिंदर कुमार उर्फ गुड्डी निवासी धनोए कलां को होटल वेलकम रेजीडेंसी से और दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर सेंट्रल जेल फताहपुर से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि जांच में बता चला कि पकड़ा गया आरोपी राजिंदर कुमार वांछित था। । इंद्रजीत सिंह इस समय केंद्रीय जेल में बंद है और उसे 17 जून को एक मामले में प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया।
काउंटर इंटेलिजेंस के डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि 19 जून को पकड़े गए दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की। आरोपियों की निशानदेही पर, .30 बोर के दो, .32 बोर का एक, .9एमएम के दो और हेरोइन के पांच पैकेट बरामद किए जा चुके हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि वो व्हट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में आते थे और ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप बार्डर पार कराते थे।