महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से वोट अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सभी युवा, महिला वोटर्स से अपील करता हूं कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने मराठी भाषा में लोगों से वोट अपील की है। उन्होंने लिखा, आपका एक-एक मतदान राज्य की ताकत है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।
बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा ने 149 उम्मीदवार, शिवसेना ने 81 और अजीत पवार की एनसीपी ने 59 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
झारखंड में भी राजनीतिक क्षेत्र में उतनी ही गहमागहमी है, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 500 से अधिक उम्मीदवार 38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए की ओर से जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की आलोचना भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी घुसपैठ के आरोपों के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं इंडिया ब्लॉक अपनी कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार कर रही है साथ ही भाजपा पर आदिवासी नेतृत्व को कमजोर करने का आरोप लगा रही है।