मुज़फ्फरनगर। वेदांता हॉस्पिटल सदर बाजार द्वारा आर के ट्रस्ट एवं रिसर्च एंड एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन मुश्ताक मंजिल आर के टेलर खालापार में किया गया। कैंप की शुरुआत मुख्य अतिथि सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं अतिथिगणों द्वारा फीता काटकर की गई। वेदांता हॉस्पिटल से आए वरिष्ठ फिजीशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित सिंह एमबीबीएस एमडी मेडिसिन डीईपी कार्ड फेलो इन डायबिटीज सीनियर कंसलटेंट फिजिशियन एंड कार्डियोलॉजिस्ट एवं डॉक्टर एम. आलम व डॉक्टर एम एस गौर एवं डॉक्टर जुबेर खान एमएस सर्जन ऑर्थो ने कैंप में आए सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। कैंप में शुगर बीपी एवं जनरल चेकअप भी बिल्कुल निशुल्क किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी अंकुर गुप्ता वेदांता हॉस्पिटल ने कहां की कैंप में आए सभी मरीजों को अस्पताल में भी खास डिस्काउंट दिया जाएगा। मुख्य अतिथि सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा की इस तरह के कैंपों का आयोजन करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आम जनता में भी मेडिकल के प्रति जागरूकता आती है और जो मरीज फीस अफोर्ड करके अच्छे डॉक्टर को नहीं दिखा सकते उनके लिए यह बहुत ही अच्छा मौका होता है कि वह अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें और सही इलाज उनको मिल सके मैं धन्यवाद करता हूं आयोजक और वेदांता हॉस्पिटल ओर उनकी पूरी टीम का कि उन्होंने इस तरीके कैंप का आयोजन कर मुझे मौका दिया जनता के बीच पहुंचने का और उनको जागरूक करने का और मैं वेदांता हॉस्पिटल से कहना चाहता हूं कि वह इस तरह के कैंप अन्य क्षेत्रों में भी लगवाए और जनता तक चिकित्सा की सेवा पहुंचाएं। आयोजक हाजी सरफराज चेयरमैन आर के ट्रस्ट ने सभी अतिथि गणों एवं वेदांता हॉस्पिटल का धन्यवाद दिया और कहा कि आपके माध्यम से इस तरह के कैंपों का आयोजन करना अति आवश्यक है क्योंकि इस तरह के निशुल्क कैंप लगाकर जनता तक मेडिकल की सुविधाओं को आसानी से पहुंचाया जा सकता है। इस मौके पर सतीश तायल, सुधीर यादव, पुनीत मित्तल, मनोज कंसल, गिरीश पाहुजा, अजय जैन, मनीष गोयल, सलीम, बिलाल, क्षेत्र के गणमान्य लोग आदि एवं वेदांता हॉस्पिटल से आई पूरी टीम मौजूद रहे।