मेष राशि
कार्य स्थल पर कुछ लोग आप की आलोचना करेंगे। सामाजिक कार्यों मे आपका सहयोग रहेगा। आज समय का सदुपयोग होगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
वृषभ राशि
बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं ।पहले खुद समझें, करना क्या है ।नवीन कारोबार में सफल होंगे।कार्यस्थल पर विवाद सम्भव है ।पेट सम्बंधित रोग से पीड़ित रहेंगे।
मिथुन राशि
आज किसी पर भी पैसों से सम्बंधित विश्वास न करें ।धोखा होने के पूरे योग हैं,
स्थायी संपत्ति के निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्यापार-व्यवसाय में अनुकूल अवसर मिलेंगे पर समझदारी से काम करें
कर्क राशि
अपने करियर पर ध्यान दें अपनी वस्तुओं को संभालकर नहीं रखने से नुकसान की आशंका है, व्यापारिक नवीन योजनाओं से लाभ होगा। परिवार में मेल-जोल बढ़ेगा ।
सिंह राशि
नया कारोबार स्थापित करने के लिए कर्ज की व्यवस्था करने में जुटे रहेंगे । कार्यस्थल पर अधिकारी वर्ग में महत्व बढ़ेगा। परिवार में चल रहे विवाद के कारण घर का त्याग करना पड़ सकता है.
कन्या राशि
दिन का महत्व समझें और अपने भविष्य के लिए निर्णय लें ।क्रोध पर संयम रखें। खर्च की अधिकता रहेगी।अपने कर्मचारियों की नासमझी से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
तुला राशि
अपनी जीवन शैली को बदलें । व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा।किसी कला जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति से मेलजोल बढ़ेगा। मकान, वाहन के क्रय-विक्रय में धन निवेश करेंगे.
वृश्चिक राशि
अपनों का साथ मिलने से काम पूरा होगा।संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा। झूठ बोलने वालों से सावधान रहें। घर परिवार में भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति होगी। कार्यक्षमता में वृद्धि सम्भव है ।
धनु राशि
आज का दिन शुभ है ।व्यापार में नई योजनाओं का लाभ मिलेगा। अपनों से लेन-देन में सावधानी रखें। दांपत्य जीवन अनुकूल रहेगा कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।
मकर राशि
निजी जीवन में चल रहे मनमुटाव दूरियां बढ़ा सकते हैं ।फालतू विवादों से दूर रहना चाहिए। समाज, परिवार में आपको महत्व मिलेगा। धर्म ग्रंथों के अध्ययन में रुचि बढ़ेगी।
कुम्भ राशि
सामाजिक समारोह में शामिल होगे।आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आप क्यों दूसरे के मामलों में पड़ते हैं ,नुकसान आपका ही होगा। बिना मांगें अपनी राय न दें । पिता के साथ गंभीर विषय पर चर्चा होगी।शुभ रंग हरा है.
मीन राशि
अपने विवेक से काम करें आप चाह कर भी अपने मन माफिक काम नहीं कर पा रहे हैं ।न्यायालय से जुड़े मामलों में लापरवाही बिलकुल न करें ।विद्यार्थियों के लिए समय सफलता हासिल करने का है । व्यापार-व्यवसाय में गति आएगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।