बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार के मा. मुख्यमंत्री के निर्देशन में 3 अक्टूबर, 2024 से प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के फेज 5 अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई हैं। अभियान के अंतर्गत मंगलवार क़ो रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के अवसर पर वीरांगना दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया इसमें 10 महिला-वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। वीरांगना दिवस में जनपद बागपत की ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनके द्वारा समाज में बदलाव लाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसी महिलाएं जो किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं, जिसके कारण समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं आज जनपद की ऐसी 10 वीरांगनाओं को रानी लक्ष्मीबाई जी के जन्म दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया वीरांगनाओं ने अपने संघर्षों और सफलताओं के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने समाज के दबाव, रूढ़िवादी सोच और अन्य चुनौतियों का सामना किया।जिसमें 66 वर्षीय सेवानिवृत्ति अध्यापिका ओमवीरी निवासी फैज पुर निनाना ने अपने जीवन में समाज में जो बदलाव करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है कन्या भ्रूण हत्या पर लेखन वर्ष 1993 में बालिका विद्यालय की नींव रखी आदि महत्वपूर्ण कार्य उनके द्वारा किए गए हैं।
पारूल चौधरी निवासी ग्राम तुगाना सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु प्रयासरत्त है जिन्होंने अब तक 75 गांव 75 दिन का अभियान चलाया और गांव में हो रहे बदलाव गांव में जागरूकता संबंधित कार्य किया। उनका मुख्य उद्देश्य नशा से बचाव करना है युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। बिमला विकासखंड छपरौली का सरस्वती स्वयं सहायता समूह एलईडी बल्ब बनाना ब्यूटी पार्लर का कार्य है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह के पैसों से उन्होंने एक पार्लर खोला। उनके पति रेलवे में नौकरी करते थे कोरोना के कारण नौकरी हट जाने से उनको एलइडी बल्ब का कार्य सीखाकर आज मेरा जीवन में बदलाव आए हैं और विद्युत विभाग का कलेक्शन करने में मेरी महत्वपूर्ण भूमिका है। पूजा तोमर ग्राम बिजवाड़ा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए महिलाओं को जागरूक करना का मुख्य कार्य है। उन्हें जल योद्धा के रूप में भी सम्मानित किया गया है जितनी पीढ़ी के लिए प्रॉपर्टी बनाने की चिंता करते हैं ऐसी ही पानी बचाने की चिंता करें तो पानी को बचाया जा सकता है।
सुषमा त्यागी निवासी ग्राम नैथला महिला एवं बच्चों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करना और सरकारी योजनाओं का जन-जन तक प्रचार प्रचार करने में उनके द्वारा सहयोग किया जाता है। संसद में भी स्पीच देकर बागपत की बेटी अपना व जनपद के नाम रोशन कर चुकी है।
तनु मलिक ग्राम चंदनहेड़ी निवासी है जिन्होंने नेशनल लेवल शूटर में जनपद को एक नई पहचान दिए जाने का कार्य कर रही है। वे बालिकाओं एवं महिलाओं को खेलों के प्रति प्रेरित कर रही है। ममता सिनौली की निवासी हैं आईपीआरपी के पद पर कार्य किया है वह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चल रही हैं एवं महिलाओं को ई रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग इनके द्वारा दी जा रही है महिलाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करने का समाज में कार्य किया जा रहा है। रजनी विकासखंड बागपत विद्युत सखी के रूप में कार्य करते हुए बिजली बिल का कलेक्शन कर रही है आज के कार्यक्रम में भी एक लाख का कलेक्शन कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
रूपा दिव्यांग ग्राम बाम विकासखंड बड़ौत की निवासी हैं जो पोषण स्वास्थ्य सखी के रूप में कार्य करते हुए ग्राम वासियों को स्वास्थ्य एवं बीमारियों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है।
मीनाक्षी ग्राम प्रधान माजरा द्वारा ग्राम सचिवालय स्थापना एवं ऑपरेशन कायाकल्प कार्य के अंतर्गत अच्छे सराहनीय कार्य किए हैं। जिलाधिकारी ने ऐसी 10 वीरांगनाएं को प्रशस्ति पत्र देकर शाल उड़ाकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा वीरांगनाओं की कहानियाँ न केवल प्रेरणादायक हैं बल्कि यह भी दिखाती हैं कि इच्छाशक्ति से हर बाधा को पार किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मुस्तफिकीन, सहित आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights