मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन ने चेन्नई से इजराइल जा रहे विस्फोटक सामग्री वाले जहाज को अपने बंदरगाह पर डॉकिंग की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। डेनमार्क के ध्वज वाले मालवाहक जहाज, मैरिएन डैनिका, हाइफा के बंदरगाह की तरफ जा रहा था।

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ने गुरुवार को ब्रुसेल्स में कहा है, कि “यह पहली बार है, जब हमने ऐसा किया है, क्योंकि यह पहली बार है, कि हमने इजराइल को हथियारों की खेप ले जाने वाले एक जहाज का पता लगाया है, जो एक स्पेनिश बंदरगाह पर ठहरना चाह रहा था।”

स्पेनिश विदेश मंत्री ने कहा है, कि “इजराइल में हथियार ले जाने वाले किसी भी जहाज को लेकर ये हमारी नीति के तहत फैसला लिया है। विदेश मंत्रालय आगे भी इस नीति के तहत आने वाली किसी कॉल को रोकता रहेगा। मिडिल ईस्ट को और ज्यादा हथियारों की जरूरत नहीं है, मिडिल ईस्ट को ज्यादा से ज्यादा शांति की जरूरत है।”

हालांकि, अल्बेरेस ने जहाज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दिया है, लेकिन स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने कहा, कि जहाज का नाम मैरिएन डैनिका है, जिसने 21 मई को कार्टाजेना के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह पर डॉक करने की अनुमति मांगी थी।

स्पेन के एल पेस अखबार ने कहा है, कि डेनिश ध्वज वाला जहाज भारत के चेन्नई से इजराइल के हाइफ़ा बंदरगाह तक 27 टन विस्फोटक सामग्री ले जा रहा था।

आपको बता दें, कि इजराइल के गाजा हमले को लेकर स्पेन ने लगातार इजराइल की आलोचना की है। इसके अलावा, स्पेन वो यूरोपीय देश है, जो फिलीस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता दिलाने के लिए लगातार बाकी यूरोपीय देशों से बात कर रहा है और उन्हें एकजुट करने की कोशिश कर रहा है। गाजा में ऑपरेशन शुरू होने के बाद स्पेन ने इजराइल को हथियारों की आपूर्ति रोक दी है।

वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा है, कि उन्होंने जहाज को लेकर कुछ रिपोर्ट्स देखी हैं और अभी इसको लेकर जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights