बिहार के अररिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उत्क्रमित मध्य विद्यालय (Upgraded middle school) परिसर में खेल रही 2 छात्राओं पर पेड़ की सुखी डाल गिर गई जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई जबकि अन्य का इलाज जारी है। 

“स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ हादसा”

मृतक छात्रा कक्षा 3 में पढ़ने वाली थी। घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजन व आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय के सामने स्थित एनएच 327 को लगभग 01 घंटे तक जाम कर दिया। अभिभावक व आये परिजनों का आरोप था कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा घटित हुआ है। उनका कहना है कि विद्यालय आये बच्चों के सुरक्षा की जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन पर होती है। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर सदर प्रखंड के सीओ अजय कुमार, नगर थाना पुलिस में शामिल कुमार ऋषिराज, डायल 112 पुलिस के प्रभारी सुरेंद्र कुमार, टाइगर मोबाइल में शामिल जवान सुधीर कुमार शर्मा, चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस जवान पहुंचे व अभिभावकों को समझा बुझाकर शांत करवाया गया। इस दौरान एनएच 327 इ पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। करीब एक घंटे के बाद जाम किये गये एनएच सड़क का यातायात बहाल करवाया गया। 

“शिक्षा विभाग से बच्ची को मुआवजा नहीं दिया जायेगा”

मामले में विद्यालय की शिक्षिका रागिनी कुमारी ने बताया कि बहुत दिनों से विद्यालय परिसर में सूखा पेड़ है जिसको कटवाने के लिए संबंधित विभाग को कई बार सूचना दी गई है। फिर भी सूखे पेड़ को नहीं हटाया गया। हवा के झोंके से सूखी डाल गिरने का कोई समय तय नहीं होता और ना ही यह पत्राचार जैसे कदमों से रुक सकता हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह प्राकृतिक आपदा है। इस पर तो किसी का कोई नियंत्रण नहीं है। शिक्षा विभाग से बच्ची को मुआवजा नहीं दिया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights