प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने की पूरी बागडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ले रखी है। इसी के चलते सीएम योगी आज प्रतापगढ़ जिले में पहुंचे है। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा है। जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जहां पर सीएम चुनावी जनसभा को सबोधित करेंगे।
बता दें कि, प्रदेश में 4 और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी। 2 मई की शाम 6ः00 बजे 37 जिलों में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन जिलों में पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। यहां 48 घंटे पहले प्रचार बंद करना होगा। इसलिए प्रचार थमने से पहले सभी दल प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। इसी के मद्देनजर सीएम योगी आज प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे है। जहां पर वो जनसभा को संबोधित कर रहे है भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे है।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। कहा कि अब प्रदेश में दंगा नहीं होता। अब कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की बात होती है। प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज बनवाया गया है। यह कभी किसी ने नहीं सोचा था। बिना भेदभाव को जनता को बिजली, पेयजल और रसोई गैस का कनेक्शन दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार युवाओं को रोजगार और किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है और इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। विकास की प्रक्रिया में डबल इंजन की सरकार कैसे कार्य कर रही है यह जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि, युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। विकास कार्य और योजनाओं के लाभ में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है।