उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को वर्चुअली संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले चेहरा देखकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता था।

योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि, “विकसित भारत संकल्प यात्रा अब तक का सबसे बड़ा जन जागरण का अभियान है।

योगी ने कहा कि 2014 से पहले चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ दिया जाता था लेकिन 2014 के बाद योजनाओं का लाभ गरीब, वंचित, दलित, पिछड़ा या समाज के उन सभी लोगों को दिया जाने लगा जो अब तक वंचित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार ये देखने को मिला कि सबका साथ और सबका विकास केवल एक नारा नहीं बल्कि एक हकीकत भी है। योजनाओं का लाभ हर एक तबके को प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत गांव-गांव नगर-नगर पहुंच रही ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ को हर एक नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का वाहक कहा है। मंगलवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत एक साथ 04 लाख से अधिक लोगों से वर्चुअल संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में/नगर में मोदी जी की गारंटी वैन पहुंचे, वहां स्थानीय लोग गाजे-बाजे के साथ स्वागत इसका करें। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वह मोदी जी की गारंटी वैन के पास आएं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर प्रदेशवासी मोदी जी की गारन्टी वैन पर प्रधानमंत्री जी का संदेश सुनें, सरकार की योजनाओं से परिचित होकर लाभान्वित हों। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार का लक्ष्य डबल इंजन सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से पूरे प्रदेश को 100% संतृप्त करने का है।

योगी ने कहा कि 18 नगरीय क्षेत्रों में संचालित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में सहभागी 04 लाख से अधिक लोगों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘सबका साथ-सबका विकास’ एक नारा भर नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प है, एक कार्यसंस्कृति है। बीते साढ़े 09 वर्षों में पूरे देश ने इस संकल्प को देखा, जाना और स्वीकार किया है और यथार्थ में बदलते देखा है। वर्ष 2014 से पहले सरकारी योजनाओं का लाभ चेहरा देखकर दिया जाता था, लेकिन मोदी जी के शासनकाल में गरीब, महिला और वंचित तबके तक बिना भेदभाव हर योजना का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष यात्रा में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ थीम पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आप लोगों के लिए ही है। मोदी जी की गारंटी वैन के पास एकत्रित लोगों को अपने अनुभव बताएं, यह औरों के लिए प्रेरणास्पद होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं से जुड़ने का अर्थ है जीवन में खुशहाली लाना। पूर्ववर्ती सरकारों के समय की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सेक सूची जब बनी थी तब केंद्र व राज्य में भाजपा सरकारें नहीं थीं।

योगी ने कहा कि ऐसे में आवास आदि योजनाओं से बड़ी संख्या में लोग वंचित रह गए। मोदी सरकार में नए सिरे से लाभार्थियों का चयन हुआ और परिणामस्वरूप बीते साढ़े 09 वर्षों में देश मे 12 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बने हैं, जिसमें साढ़े 03 करोड़ अकेले उत्तर प्रदेश में हैं। गरीब के घर शौचालय बने यह कोई सोचता नहीं था। किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का सपना मोदी सरकार में पूरा हो रहा है। 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights