चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारत को हाल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया कई आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में पहुंची, लेकिन हर बार चूक कर गई। विंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने टीम इंडिया को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो इंडियन फैंस का खूल खौला देंगी। आईपीएल या देश के लिए खेलने को लेकर बहस लगातार चल रही है और इस पर रॉबर्ट्स ने कहा है कि समय आ गया है कि बीसीसीआई को प्राथमिकता के बारे में सोचना होगा। रॉबट्र्स ने कहा, भारतीय क्रिकेट में घमंड दौड़ता है और इसी वजह से वह दुनिया में बाकी सबको कम आंकते हैं।