उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मोहम्मद हाजी रिजवान ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुये चुनाव आयोग से मतदान रद्द करने और पुर्नमतदान की मांग की है। इस बीच जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लघंन करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया है और उनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

PunjabKesari

बता दें कि सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि, लोकतंत्र के चलते कुंदरकी विधानसभा में राजतंत्र की निति से मतदान हुआ है। स्वतंत्र भारत में नजरबन्द कर दिए गए हैं अपने मत का हक़ से प्रयोग करें कहने वाली सरकार का दूसरा चेहरा कुंदरकी विधानसभा में देखने को मिला है। इस चुनाव में एक वर्ग विशेष को ही मतदान करने का अधिकार दिया गया है वहीं दूसरे वर्ग के लोगो पर प्रशासन ने लाठी डंडे बरसाने से लेकर उत्पीड़न किया गया है। निवेदन है कि, यह चुनाव रद्द किया जाए।

हाजी रिजवान ने आगे लिखा है कि, ‘चुनाव आयोग से निवेदन करते हैं की चुनाव दुबारा कराया जाए और साथ ही चुनाव में उत्तर प्रदेश पुलिस को हटाकर अर्धसैनिक बल तगाया जाए। पूरे चुनाव में धांधली होने के कारण समाजवादी पार्टी इस चुनाव की मतगणना का बहिष्कार करती है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights