वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है। अब यह कानून बन चुका है। इसके खिलाफ कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में भी डाली गईं हैं। वहीं विपक्ष के नेता इस कानून का विरोध कर रहे हैं।  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सरकार आई तो इस विधेयक को बिहार में नहीं लागू होने दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस विधेयक को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार आरएसएस के एजेंडे को पूरे देश में लागू करने की कोशिश कर रही है। हम सभी धर्मों को साथ लेकर राजनीति करते हैं, चाहे सत्ता में रहें या विपक्ष में, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम आम लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। इस बिल को लेकर जिन भी क्षेत्रीय दलों ने समर्थन किया है, उनका असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। अब चाहे कोई सफाई देने की कोशिश करे, लेकिन सब कुछ उजागर हो चुका है।

तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि जिस तरह से हम आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसी तरह मुसलमान भाइयों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमानों को गालियां देते हैं, टेलीविजन पर अपशब्द बोलते हैं, सदन में भी उन्हें अपमानित करते हैं, प्रधानमंत्री कहते हैं कि कपड़ों से पहचानो, मंगलसूत्र छीन लेने की बात करते हैं। बिहार के भाजपा विधायक कहते हैं कि बिहार से मुसलमानों का वोटिंग अधिकार छीन लेना चाहिए, होली में उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए, यह उनकी सोच और भावना को दर्शाता है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं, तो केंद्र सरकार जानबूझकर ऐसे विवादित विषय सामने लाती है ताकि जनता का ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने दावा किया कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी, तो हम इस बिल को राज्य में लागू नहीं होने देंगे।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। उनकी स्थिति देखकर हमें दया आती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights