मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला कोर्ट में भड़के वकील ने जज पर जूता उतार कर फेंक दिया। दरअसल, एक मामले की सुनवाई के दौरान जज प्रदीप दुबे और वकील नितिन अटल में बहस हो गई और मामला इतना बिगड़ गया कि वकील ने अपना जूता उतारा और जज की और उछाल दिया। जज की शिकायत पर आरोपी वकील नितिन अटल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

SDOP आगर मोतीलाल कुशवाह के मुताबिक, आगर मालवा जिला कोर्ट में पदस्थ प्रथम जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश प्रदीप दुबे ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि कोर्ट में केस की सुनवाई में बहस के दौरान आगर मालवा के वकील नितिन अटल ने उनके हाथ से वकालतनामा छीनने की कोशिश की। इतना ही नहीं, विवाद बढ़ने पर वकील नितिन अटल ने उनके ऊपर जूता भी फेंका। साथ ही जज ने बताया कि कोई कुछ समझता उसके पहले ही वकील वहां से फरार हो गया।

जज प्रदीप दुबे की शिकायत पर पुलिस ने वकील अटल पर शासकीय कार्य में बाधा और अभद्र व्यवहार समेत आईपीसी की तमाम धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले को लेकर जिला न्यायालय में मंगलवार को पुलिस और वकीलों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस के कई आला अधिकारी न्यायालय पहुंच गए।

वहीं इस पूरे मामले मे नितिन अटल ने भी एक वीडियो जारी किया है। जिसमें इस पूरे घटनाक्रम को एक सोची समझी साशिज बताया है। साथ ही कहा कि उन्होंने जज प्रदीप दुबे के खिलाफ उच्च न्यायालय में शिकायत की हुई है। इसी के चलते शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights