झारखंड के सिमडेगा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के सिमडेगा एसडीओ के आवास के पास का है। बताया जा रहा है कि नवीन बड़ाईक अपने दोस्त आजाद बड़ाईक के साथ केटीएम बाइक से जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने लोहे की बिलजी पॉल को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गए।
आनन-फानन में नवीन और उसके दोस्त को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में नवीन की मौत हो गई और उसके दोस्त को राजधानी रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद नवीन के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।