केंद्र द्वारा जारी संसद के विशेष सत्र के एजेंडे की अस्थायी सूची में सीईसी और ईसी नियुक्ति विधेयक पर, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो हम आने वाले वर्षों में पढ़ेंगे, ‘वंस अपॉन ए टाइम देयर वाज ए डेमोक्रेसी इन कंट्री’ यानी कि भारत में कभी लोकतंत्र हुआ करता था।
मनोज झा न कहा कि क्या इस कमेटी का कोई मतलब है? पहले से ही चुनाव आयोग के काम चिंता का विषय हैं। इसके बाद हम उनके पास जाकर शिकायत भी नहीं कर पाएंगे। सरकार को चाहिए इतनी बेशर्मी से यह बेईमानी वाला बिल लाने से पहले सोचे।