मेरठ में गुरुवार को प्रजापति समाज ने संकल्प यात्रा के दौरान जमकर हंगामा किया। इस दौरान समाज के लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। बताया गया कि प्रजापति समाज के लोग संकल्प यात्रा लेकर जंतर मंतर पर जा रहे थे। पुलिस के रोकने पर लोगों ने हंगामा कर दिया।
बताया कि समाज के लोग जितनी भागीदारी, उतनी हिस्सेदारी, लोकसभा चुनाव में संख्याबल के हिसाब से टिकट की मांग को लेकर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के नेतृत्व में संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति की अगुवाई में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रजापति समाज ने संकल्प यात्रा के दौरान एलान किया कि नहीं मिली मजबूत हिस्सेदारी तो घर के बाहर बोर्ड लगाए जाएंगे, ‘हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं’, बीजेपी को वोट दिया लेकिन बीजेपी ने हिस्सेदारी नहीं दी( इस बार लोकसभा चुनाव में जवाब दिया जाएगा।