आम चुनाव 2024 के चार चरण तक फलोदी सट्टा बाजार में 110 करोड़ रुपए दांव पर लग चुके हैं। तीन चरण का मतदान अभी बाकी है। पूरे लोकसभा चुनाव 2024 में फलोदी सट्टा बाजार में सट्टे का कारोबार 300 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।

लोकसभा चुनाव 2024 में चार चरण पूरे हो चुके हैं। लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 379 सीटों पर वोट डाले चुके हैं। पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के हर चरण के मतदान के साथ-साथ फलोदी सट्टा बाजार में सट्टा भी बढ़ता जा रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 में चार जून का होने वाली मतगणना तक फलोदी सट्टा बाजार में हार-जीत पर 300 करोड़ रुपए दांव लगेंगे, मगर यह आंकड़ा राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 के सट्टे से कम ही होगा। विधानसभा चुनाव में 400 करोड़ रुपए का सट्टा लगा था।

जोधपुर से अलग होकर नया जिला बने फलोदी जिला मुख्‍यालय पर सदर बाजार के 800 मीटर के दायरे में पूरा फलोदी सट्टा बाजार चलता है। यहां 500 से ज्‍यादा बुकी सक्रिय हैं। 3 सर्वे टीम भी हैं, जो चुनाव में ग्राउंड रिपोर्ट पर नजर रखती है। यहां के सटोरिए के तार मुंम्‍बई के सटोरियों से भी जुड़े हैं।

यूं तो फलोदी सट्टा बाजार करीब 500 साल पुराना है। शुरुआती दिनों में यहां सांडों की लड़ाई तक पर सट्टा जाया करता था। बाद में यह बाजार चुनाव परिणाम का सटीक अनुमान व आंधी-बारिश के सट्टे में भी माहिर हुआ। कहते हैं कि 1952 के विधानसभा चुनाव में स्‍थानीय लोगों ने फलोदी सट्टा बाजार में हार-जीत पर दांव लगाया था। तब से अब तक हर चुनाव में यहां करोड़ों का सट्टा है। लोकसभा चुनाव 2024 में तीन करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights