आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद चुनाव आयोग की तरफ से सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए दी गई। चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
इससे पहले चुनाव आयोग की शुक्रवार को करीब 45 मिनट तक बैठक हुई जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। बता दें कि आज ही नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयोग के मुख्यालय में कार्यभार संभाला। साल 2019 में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुए थे।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी सूचना के बाद जयंत चौधरी की पार्टी रालोद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि देश एक बार पुनः लोकतांत्रिक मंदिर में प्रवेश करने जा रहा है। यहां जनता निर्णय लेती है कि हमारा प्रतिनिधित्व कौन करेगा। बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। हर सवाल का उत्तर जनता देगी अपनी वोट की ताकत से।