यूपी के इस जिले में लीगल और डिफेंस काउंसलिंग के लिए आवेदन मांगे गए। चार अलग-अलग पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसमें आवेदक के विधिक ज्ञान वकालत की प्रैक्टिस और उनके अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा। सभी पदों पर चयन 2 वर्षों के लिए किया जाएगा।
गोण्डा में आपराधिक मामलों में वंचितों एवं कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग की स्थापना की जाएगी। जिस पर कई पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसमें के लीगल एड डिफेंस काउंसिल का एक पद, डिप्टी के लीगल एड डिफेंस काउंसिल का एक पद और असिस्टेंट लीगल एट डिफेंस काउंसिल के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। सभी पदों पर चयन समिति आवेदक को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा। मेरिट आवेदकों की योग्यता के आधार पर बनेगी। इसमें आवेदक के विधिक ज्ञान, कौशल, वकालत प्रैक्टिस और अनुभव का ध्यान में रखा जाएगा। सभी पदों पर चयन 2 वर्षों के लिए संविदा पर किया जाएगा। कार्य संतोषजनक पाए जाने पर उनकी वार्षिक सेवा का विस्तार किया जाए सकेगा। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक आवेदन पूर्ण रूप से भरकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जनपद न्यायालय की वेबसाइट gonda.dcourts.gov.in उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट upslsa.up.nic.in एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट allahabadhighcourt.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।