लिसाड़ी गेट में लूटपाट की ताबड़तोड़ तीन घटनाओं को अंजाम दिया गया। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवक से ई-रिक्शा लूट लिया। युवक बुधवार को बेहोशी की हालत में सरूरपुर में मिला। वहीं, गोलाकुआं और इस्लामाबाद में दो जगहों पर मोबाइल लूट की वारदात हुई। पुलिस तीनों मामलों में सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश में लगी है।
आरिफ पुत्र उमर मोहम्मद निवासी समर गार्डन अपने भाई तैमूर के साथ रहता है। चार माह पहले ही दोनों ने नया ई-रिक्शा खरीदा था। मंगलवार सुबह आरिफ घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था और इसके बाद लापता हो गया। देररात तक घर वापस नहीं आने पर तैमूर ने बुधवार सुबह लिसाड़ी गेट थाने पर तहरीर दी। बुधवार दोपहर को आरिफ बेहोशी की हालत में जसड़ गांव थाना सरूरपुर में मिला। उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। होश में आने पर आरिफ की पहचान हुई और पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। आरिफ ने बताया कि उसे दो लोगों ने रोहटा रोड पर जाने के लिए पैसा दिया था। इसी दौरान एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और इसके बाद वह बेहोश हो गया। आरोपी ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। इस मामले में आरिफ के परिजनों ने ई-रिक्शा लूट की तहरीर दी है।
इस्लामाबाद गली-2 निवासी फैजान पुत्र शमीम गोलाकुआं पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दुकान के बाहर ही खड़े होकर फैजान फोन पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो लुटेरे आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। फैजान ने हल्ला मचाया, लेकिन बदमाश हापुड़ अड्डे की ओर निकल भागे। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। लुटेरों का सुराग नहीं लगा।
सोनू निवासी इस्लामाबाद बुधवार रात को करीब 11 बजे घर के बाहर ही गली में फोन पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरे आए और तमंचा दिखाकर सोनू से मोबाइल लूट लिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सोनू ने बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं आए। गुरुवार को थाने पर इसी लूट के मामले में तहरीर दी गई है।